बस्ती:- 21अप्रैल को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयकर के वरिष्ठ अधिवक्ता वह भाजपा नेता ने अपने मोहल्ले के समस्त सफाईकर्मीयो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उपहार स्वरूप राशन किट भी दिया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा कोरोना जैसी भीषण बीमारी के समय में ये सफाई कर्मी हमारे लिये सैनिकों की तरह काम कर रहे है और हम सभी के परिवार की रक्षा कर रहे हैं, उन्होंने कहा करोना जैसी बीमारी से बचाव के के लिए प्रत्येक स्थान साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है, ऐसे में यह सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर हम सभी की रक्षा के लिए अपने कार्य में निरंतर लगे हुए हैं। ऐसे में इन्हें सम्मानित कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। वितरण के समय श्याम मोहन श्रीवास्तव अनंदिता श्रीवास्तव सूरज गुप्ता, राजन गुप्ता उपस्थित रहे।
बीजेपी नेता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र और राशन देकर सम्मान किया