बस्ती से निजामुद्दीन जमात में जाने वाले 17 लोग कैली अस्पताल में जांच एवं कोरेंटाइन हेतु भेजे गए


बस्ती।  दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में हुए तब्लीगी जमात में बस्ती से 18 लोग गए थे। लौटने के बाद यह लोग बस्ती के रुधौली कस्बे में फंसे हुए थे।जिनमे छह बाहरी जमाती भी शामिल थे।


  मंगलवार की शाम  पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 17 व्यक्तियों को प्राथमिक जांच कर संदिग्ध मानते हुए कैली अस्पताल भेज दिया है। 
  जमाती आबिद अली के घर वापस आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची ,जहां परिवार के मुखिया ने जांच में सहयोग करने से इनकार कर दिया। स्थानीय प्रशासन व पुलिस की मदद से वहां मौजूद 17 जिनमे 06 बाहर के है ,को निकाल कर कैली अस्पताल जांच व कोरेण्टाइन के लिए भेज दिया है। एक व्यक्ति जो शेष है मुरलीजोत का निवासी बताया जा रहा है,उसे खोजने के लिए टीम गठित की गई है