बस्ती:-मृतक हसनैन के दो परिजनो का भी सेंपल जांच हेतु भेजा गया, हालात पर प्रशासन की कड़ी नजर


बस्ती : जिले में लाकडाउन  है। लोग घर में ही हैं। कम ही लोग जरूरी काम से शहर में निकल रहे हैं। शहर के तुर्कहिया निवासी हसनैन की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है, इसके मद्देनजर पूरे मोहल्ले के घरों का सर्वे कराया जा रहा है। अब तक 400 घरों का सर्वे टीम कर चुकी है।


ये बातें गुरुवार को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। कोरोना पाजिटिव मरीज सिराज मृतक हसनैन के संपर्क में था। डीएम ने कहा कि सिराज खुद जिला अस्पताल पहुंचा और चिकित्सकों के पास पहुंचकर जांच के लिए कहा। बाद में उसका सैंपल लिया गया। सिराज के संपर्क में जितने लोग आए हैं, सबको चिह्नित कराया जा रहा है। सभी की जांच होगी। इससे कोई बच नहीं पाएगा। उसके परिवार के पांच सदस्यों को जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। डीएम ने कहा कि 24 टीमें लगाकर तुर्कहिया के घरों का सर्वे कराया जा रहा है। मेडिकल कालेज बस्ती के ब्वायज और ग‌र्ल्स हास्टल में प्रोटोकाल के हिसाब से लोगों को क्वारंटाइन पर रखा जा रहा है। डीएम ने कहा कि मृतक हसनैन के दो परिजन शब्बीर अली और अकबर अली पर कड़ी निगरानी है। इनका सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार है।