उत्तर प्रदेश में अब तक 1933 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं। कोरोना प्रभावित देशों से अबतक 55490 लोग उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं। प्रदेश में अब तक 121 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई। जिसमें नोएडा में 48, मेरठ 20, आगरा 12, लखनऊ 10, गाजियाबाद 9, बरेली में 6, बुलन्दशहर 3, शामली 2, पीलीभीत 2, वाराणसी 2, लखीमपुर खीरी 1, मुरादाबाद 1, कानपुर 1, जौनपुर 1, शामली 1, बागपत 1, बस्ती में 2 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव। बीमारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर 13898 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया। 8 आगरा 2 गाजियाबाद और 6 नोएडा, 1 लखनऊ समेत 17 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में हवाई अड्डों पर अब तक 26369 लोगों की जांच की गई। यूपी के बस्ती और मेरठ जिले में अब तक 1-1 मौत हुई है।