बस्ती:-कोरोनावायरस से एक मृत्यु और एक अन्य पॉजिटिव के बाद तुरकहिया गिदही सहित  मुख्य मार्गों के अलावा गलियों व मोहल्लों में सख्त पहरा


बस्ती, शहर के तुरकहिया में कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के बाद सकते में आए प्रशासन को एक और झटका बृहस्पतिवार को लगा है। मृतक युवक का एक करीबी दोस्त भी कोरोना संक्रमण का शिकार पाया गया है।
केजीएमयू की रिपोर्ट आने के बाद जिले भर में दहशत है।  इधर प्रशासन ने शहर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए तुरकहिया गिदही ग्राम सहित  मुख्य मार्गों के अलावा गलियों व मोहल्लों में सख्त पहरा कर दिया है।



 नगर पालिका अध्यक्ष  रूपम मिश्रा ने गिदही ग्रामसभा से सटे नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध की सूचना पाकर  पूरे गांव व मोहल्ले को सेनेटीसीओन कराने का निर्देश दिया। जिसको लेकर पूरे मोहल्ले का सैनिटाइजर किया गया।  जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रही है।