बस्ती:-हंगामा कर रहे है जमात के लोग, शाकाहारी भोजन नापसंद, अंडा बिरयानी,टीवी चाहिए,मौके पर फोर्स तैनात

लॉकडाउन के बावजूद बस्‍ती में घूम-घूम कर तबलीगी जमात में हिस्‍सा लेने वाले 31 लोग बस्‍ती मेडिकल कालेज में क्‍वारंटीन किए जाने के दौरान वहां के स्‍टॉफ और प्रशासन के लिए सि‍रदर्द बन गए हैं। क्‍वारंटीन का शाकाहारी भोजन उन्‍हें रास नहीं आ रहा। अंडा,बिरयानी और टीवी के लिए उन्‍होंने शुक्रवार रात और शनिवार सुबह हंगामा मचाया। सूचना पर फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।क्‍वारंटीन सेंटर से गुरुवार से ही जमात के लोगों के व्‍यवहार की शिकायतें आ रही हैं। शाकाहारी भोजन को दुत्कार वे अंडे और बिरयानी की मांग कर रहे हैं। एलईडी टीवी मांग रहे हैं। साफ-सफाई और इलाज करने पहुंच रहे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्हें अपशब्द कह रहे हैं। वायरस के खतरे से बेपरवाह जमाती क्‍वारंटीन वार्ड के बाद इधर-उधर घूमते भी दिखे। शुक्रवार की रात में दवा और अन्य सामान देने गईं स्टॉफ नर्स के साथ भी दुर्व्‍यवहार की शिकायत आई तो काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और सीएमएस के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। शनिवार की सुबह भी जमात के लोगों का हंगामा जारी है।
क्‍वारंटीन सेंटर पर यह मिल रहा
क्‍वारंटीन सेंटर पर कैंटीन से जमात के लोगों के लिए सुबह नाश्ते में पोहा, चाय दी जा रही है। दिन में 11 बजे फल, दोपहर बाद चावल-दाल, रोटी-सब्जी और सलाद युक्त भोजन दिया जा रहा है। रात में भी यही खाना दिया जा रहा है। रात में बदलकर सब्जी दी जाती है। शिकायत मिल रही है कि जमाती खाना परोसने वाले कैंटीन के कर्मचारियों को और क्‍वारंटीन किए गए अन्‍य लोगों को धमकाते हैं। यहां मध्‍य प्रदेश और तमिलनाडु के 10-10, दिल्ली के 7, हरियाणा के 3, बिहार का एक जमाती शामिल हैं। इन्‍हें 16 कमरों में रखा गया है।


साभार हिंदुस्तान