बस्ती उत्तर प्रदेशबस्ती जनपद में कोरोना से मौत का शिकार बने बस्ती के तुर्कहिया मोहल्ले के हसनैन अली का भाई हसन अली ठीक हो कर घर पहुंच चुका है। अंतिम दो जांचों में उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है, डॉक्टरों ने उसके एंटीबॉडी टेस्ट के लिए ब्लड का सैंपल लिया है और लेवल 1 हॉस्पिटल मुंडेरवा से डिस्चार्ज कर दिया है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर चौधरी ने हसन अली को डिस्चार्ज करते हुए फिलहाल उसे भी क्वारन्टीन में रहने की सलाह दी है।
बताते चलें कि मृतक हसनैन के दवा कराने में मदद करने वाला सिराज अहमद, ममेरा भाई मोहम्मद अयूब, ममेरी बहन गुलअफशा, मौसेरा भाई सुफियान और मौसेरी बहन फरिहा अंजुम की भी दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और स्वास्थ विभाग इनका तीसरा सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है । तीसरे सैंपल में नेगेटिव आने पर इन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा ।
हरि ओम प्रकाश