बस्ती, रविवार सुबह पौने दस बजे 55 वर्षीय पान व्यवसाई तुलाराम गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। तुलाराम मूलरूप से पास के धुसनाखोर थाना लालगंज के निवासी थे। जो कि महादेवा बाजार में पान की दुकान चलाते थे।
रविवार सुबह महादेवा में स्थित अपने निजी मकान में रोज की तरह सुबह स्नान व पूजा पाठ करके पत्नी कमला से बोले कि पकौड़ी बनाओ, हम व्यायाम करके आते हैं। मकान के बाहर वाले कमरे में जब लगभग एक घंटे होने के बाद भी वह नहीं आए, तो पत्नी ने कमरे में जाकर देखा। कमरे की छत की कुंडी में पति का शव लटका हुआ था। यह देखकर पत्नी ने शोर मचाया, आवाज सुनकर परिवार के लोग भी दौड़ पड़े। शोर सुनकर धीरे-धीरे पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। जिंदा होने की उम्मीद में परिवार के लोग रस्सी काट कर नीचे उतारे लेकिन तब तक सांसे थम चुकी थीं। तुलाराम की पत्नी कमला व चार पुत्र वेद प्रकाश 25 वर्ष, विजय प्रकाश 23 वर्ष, सत्य प्रकाश 20 वर्ष, देव प्रकाश 14 वर्ष व बहु रीता के अलावा उनके दो पौत्र रीता व रौनक का रोकर बुरा हाल है। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि कस्बे में अपने निजी मकान में छत की कुंडी से लटका हुआ शव पाया गया। मामले की जांच की जा रही है।
बस्ती:-ऐसे भी आती है मौत,मौत का एक दिन मुअय्यन है गालिब,नींद क्यों रात भर नहीं आती
तुलाराम ने अपनी बाएं जांघ पर सुसाइड नोट लिखा था। उसने लिखा था कि मैं अपनी इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं, इसमें परिवार का कोई दोष नहीं है। मैं अपने जीवन से ऊब गया हूं