बस्ती। कोरोना वायरस से निपटने के लिये जब लॉक डाउन की घोषणा हुई तो लोगों को सब्जी, राशन, दवा मिलने लगा किन्तु बेजुबानों की चिन्ता किसी को नहीं थी। रेड क्रास सोसायटी के सचिव कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने गोवंश, बन्दरों, कुत्तों आदि की मजबूरी को समझा और बादशाही अखाडा के सामने बेजुबानों के लिये ऐसा प्वांइट खोला जहां उनके लिये भूसा, आलू, चोकर, चूनी, गुड, भीगा चना, केला के साथ ही शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है। इसके साथ ही पंछियों के लिये लैया, बिल्लियों के लिये दूध, कुत्तो के लिये फीका विस्कुट आदि का प्रबन्ध है।
कुलवेन्द्र सिंह मजहबी ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में लॉक डाउन के दौरान रेड क्रास की ओर से टेªनों से आने वाले यात्रियों के परीक्षण में सहयोग के साथ ही हर कदम पर बाल सुधार गृह, महिला अस्पताल सहित अनेक जरूरतमंदों में सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया गया।
मजहबी ने कहा कि रविवार को प्रातः लगभग 7बजकर 49 मिनट पर नगर पालिका परिषद के लोग बिना कोई सूचना दिये पशुओं के लिये बनाये नाद को उठा ले गये। कहा कि इससे उनका मनोबल कमजोर होने वाला नहीं है। रेड क्रास सोसायटी का प्रयास जारी रहेगा। कहा कि कुछ लोग फर्जी ढंग से स्वयं को रेड क्रास सोसायटी का बताकर लोगोें को गुमराह कर रहे हैं। ऐेसे तत्वों से लोग होशियार रहे और उन्हें कोई आर्थिक सहयोग न दें। रेड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी, उपाध्यक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी सीएमओ नोडल अधिकारी और वे स्वयं सचिव है। किसी को भी सहयोग करना हो तो इनसे अवश्य सम्पर्क करें।