बस्ती। कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से जहां पूरा देश एकजुट होकर जूझ रहा है वही कोई गरीब भूखा ना रहे इस संकल्प को लेकर समाजसेवी के साथ साथ बस्ती रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी गरीबों को खाना खिला कर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। बताते चले कि बस्ती रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों के मेष में खाना बनाकर पैकेट में बंद करके रेलवे स्टेशन के बाहर आने जाने वाले भूखे प्यासे लोगों को तथा गरीब तबके के लोग जो खाना किसी वजह से नहीं खा पा रहे हैं उनको खिलाकर रेल की सेवा के साथ-साथ समाज की सेवा भी कर रहे हैं। इस अवसर पर कमलेश चौबे सहित अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने भी सेवाएं दी।
आरपीएफ के सिपाही भी लगे समाजसेवा में