बस्ती3अप्रैल ।जनपद में कोरोना संक्रमित तीन और केस मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई ।पिछले दिनों बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में हसनैन अली की कोरोना से मौत के बाद से जिले में लगातार संख्या बढ़ रही है।हसनैन के दोस्त सेराज पुत्र निसार अहमद पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद जिला प्रशासन हसनैन अली के करीबियों 9 लोगो के नमूने जाच के लिये भेजा था जिसमे तीन लोग कोरोना पाजिटिव पाये गए।जिसमे हसनेन की 45 वर्षीय माँ रोशन जहा, दो भाई साबिर 30 व हसन 21 वर्ष संक्रमित मील है।यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि सभी की हालत सामान्य है।मोहल्ले को सेंटेंस करने के साथ मोहल्ले के 1722 घरों को स्वास्थ्य टीमों द्वारा जांच किया जा रहा है।इस प्रकार से जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5 हो गई है।
महेंद्र