संत कबीरनगर:-डॉ गुंजन यादव ने वायरस से बचाव हेतु कुछ टिप्स बताए,आप भी फॉलो करे


संत कबीरनगर। प्रसिद्ध समाजसेवी ,सपा की वरिष्ठ नेत्री और शारदा देवी मोरियल डिग्री कॉलेज रसूलपुर मगहर संत कबीर नगर की प्रबंधक गुंजन यादव ने लोगो को कोरीना वायरस की महामारी से लड़ने में उनका साथ के लिए सहयोग कर रही है । उन्होंने अपने क्षेत्र में जरूरतमंदो ,स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को मास्क ग्लावस और सेनेटाइजर का वितरण किया और जनता से अपनी विशेष अपील करते हुए कोरोना से बचने के उपाय भी बताए।


 उन्होंने अपने विद्यालय के अध्यापकों, छात्रो ,उनके अभिभवकों और सभी जनपदवाशियो से  अपील करते हुए कहा कि


कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है । सम्पूर्ण विश्व, मानव जाति के इस शत्रु से संत्रस्त है , विश्व के वे सभी देश जिन्हें हम विकसित और स्वास्थ्य सुविधाओं में शीर्ष पर मानते है आज इस वायरस के सामने घुटने टेक दिए हैं , लोग मर रहे है और सरकारे बेबस है ।


अपने देश में भी इस वायरस का प्रसार तेजी से शुरू हो गया है । पूरा देश में लॉक डाउन किया जा  चुका है। साथियों ,कोविड - 19 के प्रसार की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सोशल डिस्टेन्सिग और Self Isolation ही प्रभावी उपाय हैं ।


आप हमारे लिये महत्वपूर्ण है ,हमारे लिये आपसे मिलना नही अपितु आपका रहना जरुरी है ।


अतः आपसे अनुरोध है कि इस संकट को समझे  और इससे बचने के उपायों यथा -


हाथों को बार-बार हैंड वाश या सेनेटाइजर से धोना,
चेहरे,नाक,मुह,आंख को न छूना,
सामाजिक दूरी बनाये रखना
भारत  सरकार/राज्य सरकार/चिकित्सक द्वारा जारी एडवायजरी का  शत-प्रतिशत पालन करे।  


उन्होंने ने कहा कि आपकी थोड़ी सी शिथिलता या लापरवाही की बहुत बड़ी कीमत आपके परिवार को, समाज को, राष्ट्र को और हम सबको  चुकानी पड़ सकती है। आप सभी प्रबुद्ध जन हैं स्थिति की गंभीरता को देखते हुये *लॉक डाउन/कर्फ्यू* का कडाई से पालन करे ।


उन्होंने अनुरोध किया की अफवाह न फैलाये , अपने आत्मबल को मजबूत बनाये , हताशा और निराशा का वातावरण न बनने दे , अनायास घरों से बिल्कुल न निकलें और समाज के अन्य लोगों को भी सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करके इस वैश्विक लाईलाज बीमारी को अपने देश मे महामारी बनने से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करे ।