मुंडेरवा, बस्ती । जहाँ कोरोना के चलते पूरे देश में लोकडाउन है जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा अपने अपने गाँवो में पलायन की होड़ सी लगी हुई हैं जिसको जो साधन मिल रहा है वह उसी से अपने घर के लिए चल पड़ रहा है। कोई ऑटो से तो कोई साइकिल से,कोई ठेला से तो कोई पैदल ही चल पड़ा है वो भी भूखे प्यासे बस उसे अपने परिवार में पहुचने की जल्दी है। उसे न तो रात के अंधेरे की चिंता न ही दिन में लगने वाले धूप की चिंता और न ही भुख प्यास की चिंता।जब वह चलते चलते थक जाता तो सड़क के किनारे किसी पेड़ के नीचे थोड़ा आराम कर लेता उसके बाद आसपास मिले नल पर केवल पानी पीकर ही अपनी यात्रा शुरू कर देता।जिसकी चर्चा कईं अखबारों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि पर हो ही रहा है जिसको लेकर कई लोग आगे आकर इन लोगो को मदद कर रहे हैं कोई पूड़ी सब्जी दे रहा है तो कोई राशन दे रहा है इस नेक काम में पुलिस भी पीछे नहीं है वही हर सम्भव लोगो की मदद कर रहे है ऐसा ही कुछ दृश्य रविवार को मुंडेरवा थानांतर्गत राष्टीय राजमार्ग के ख़झौला पुलिस चौकी के पास दिखाई दिया जहां पर ख़झौला पुलिस चौकी इंचार्ज योगेश कुमार सिंह अपने सिपाहियों अनिल पाण्डेय,दिनेश तिवारी,विवेक सिंह,अक्षय कुमार सिंह के साथ गोरखपुर से बलरामपुर ठेला चला कर जाते हुए राहगीरों को सूक्ष्म जलपान कराया।
ख़झौला पुलिस चौकी इंचार्ज ने बताया कि हम लोग पिछले दिनों से इस कार्य मे जुट गए हैं हमारे साथियों का यह प्रयास है कि कोई भी इधर से भूखा प्यासा न गुजरे। जो भी यात्री चाहे वह पैदल,साइकिल,ठेला से इधर से गुजर रहा है उसको हम लोग जलपान करा रहे है।इनके इस कार्य की मुंडेरवा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल भी प्रशंसा कर रहे हैं। वही राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा हो रही हैं।