लाक डाउन में शव वाहन न मिला, दश संस्कार हेतु ठेले पर पर ले गए

बस्ती । लॉकडाउन के दौरान बस्ती शहर में आज एक 85 वर्षीय बुजुर्ग के आकस्मिक निधन पर अंतिम संस्कार हेतु शव को ठेले पर लादकर दाह संस्कार हेतु ले गए। बताते चलें कि बस्ती जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के पिकारा दत्तू राय मोहल्ले के 85 वर्षीय बुजुर्ग पूर्णमासी का आकस्मिक निधन हो गया था, वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। लाकडाउन के दौरान बुजुर्ग के आकस्मिक निधन पर वाहन की अनुपलब्धता पर परिजन लाश को ठेले पर लाकर अंतिम संस्कार हेतु ले गए