कोरोनावायरस से लड़ने हेतु बेरोजगार फार्मासिस्टों ने मांगा सेवा का अवसर


बस्ती । एसोसिएशन ऑफ डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डा. वाहिद अली सिद्दीकी ने कहा है कि बेरोजगार फार्मासिस्ट अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस को लेकर लोगों की सेवा और जागरूकता अभियान चला रहे हैं। कहा कि कोरोना संकट के समय में यदि प्रदेश सरकार चाहे तो नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे प्रदेश के 70 हजार से अधिक फार्मासिस्ट सेवा देने को तैयार हैं।


प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से डा. वाहिद ने बताया कि प्रदेश के अनेक जनपदों में जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी के      माध्यम से फार्मासिस्टों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं किन्तु बस्ती में अभी इस प्रकार की कोई पहल नहीं हुई है। मांग किया कि फार्मासिस्टों को संकटकाल में सेवा का अवसर दिया जाय। बताया कि डा. मनोज पाण्डेय, डा. मनोज कुमार चौधरी, प्रेमशंकर पाठक, रमेश चन्द्र चौधरी, ईश्वरचन्द आदि अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगों को जागरूक कर रहे हैं।