बस्ती। कोरोना संकट और लॉक डाउन की घड़ी में सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में समाजसेवी अर्जुन उपाध्याय, शिक्षक अभय शंकर शुक्ल और बैंक कर्मी गौरव मिश्रा, विश्व शान्ति पाण्डेय ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को 11 हजार एक सौ ग्यारह रूपये का चेक सौंपा।
अर्जुन उपाध्याय ने कहा कि संकट के इस समय में जहां कोरोना वायरस का खतरा है वहीं गरीबों के समक्ष भूख की चुनौती है। संकट के समय में जितना संभव होगा लोगों की मदद की जायेगी।
कोरोनावायरस के विरुद्ध दान दाताओं का सहयोग जारी,11100रुपए आपदा फंड में मिले:-डीएम बस्ती