बस्ती में स्काउट,रेडक्रास वालंटियर्स कर रहे हैं रैपिड रिस्पॉन्स टीम का सहयोग


बस्ती। कोरोना वायरस के समूल नाश के लिये जिला प्रशासन की पहल पर नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा मुहल्ला दर मुहल्ला  बाहर से आये हुये, संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने और उनका ब्यौरा इकठ्ठा करने का काम कर रही है।टीम के सहयोग में स्काउट गाइड रेडक्रास के वालंटियर अपना योगदान दे रहे हैं और बाहर से आये हुए लोगों को अन्य लोगों से अपने आपको अलग रखने की अपील कर रहे हैं।


टीम द्वारा सोमवार को  माली टोला मुहल्ले में अभियान चलाया गया। टीम में डा. आशुतोष कुमार चौधरी,कुलदीप सिंह डीटीसी,बृजेश सोनी,दुर्गेश बहादुर सिंह,प्रवीन विश्वास,कृष्ण कुमार चौधरी आदि शामिल रहे।