अज्ञात कारणों से लगी आग में छप्पर सायकिल ठेला जलकर राख

दुबौलिया । रविवार को दोपहर  बिशेसरगंज कस्बे में अज्ञात कारणो से   लगी आग मे  रामपाल और हरिशंकर का रिहायसी छप्पर जल के राख हो गया आग से गृहस्थी के सामन सहित  3 साइकिल 1 ठेला जल कर राख हो गया मौके पर प्रभारी निरीक्षक ब्रह्म गौड भी अपनी टीम के साथ भी पंहुच कर ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया   और गर्म हवाओ के चलते लोगो  आग के प्रति सजग रहने और एहतियात बरतने के लिए कहा। लेखपाल अवधेश वा प्रधान प्रतिनिध शिव प्रसाद सिंह ने पंहुच कर छति का आकलन किया।