खलीलाबाद से बहराइच तक रेल लाइन बिछेगी, डीपीआर रेलवे बोर्ड को प्रेषित


 इस बार रेल बजट में बस्ती मंडल की सबसे बड़ी परियोजना  खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन बिछाने के लिए धन मिलने वाला है। जिससे लोगों की उम्मीद बढ़ गईं है। इस  परियोजना का सर्वे कर डीपीआर रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है।धन मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  
खलीलाबाद-बहराइच रेल लाइन में 93 गांवों की जमीनें आएंगी।  बहराइच से खलीलाबाद के बीच 240 किमी लंबी नई रेलवे लाइन बिछाने को मंजूरी पिछले वित्तीय वर्ष में मिल चुकी है। ब्रॉड गेज नई लाइन बिछने से बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर जिले के लोगों को अच्छी खासी सुविधा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस परियोजना की लागत 4940 करोड़ है और वर्ष 2025 तक इसे पूरा करके ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है यह नई रेल लाइन पांच जिलों से होकर गुजरेगी। इसके दायरे में  पड़ने वाली जमीनों के मालिकों को मुआवजा देकर जमीन कब्जे लेने की प्रक्रिया शुरू की  जाएगी। खलीलाबाद, मेंहदावल, बांसी, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, श्रावस्ती, भिनगा, बहराइच स्टेशन बनेंगे।