रजनीकांत से था सिल्क स्मिता का रिश्ता, रहस्यमयी थी मौत
दक्षिण भारतीय सिनेमा में सिल्क स्मिता का जादू सिर चढ़ कर बोलता था. तमिल और तेलुगु की कई सारी फिल्मों का वे हिस्सा रहीं.
दक्षिण भारतीय सिनेमा में सिल्क स्मिता का जादू सिर चढ़ कर बोलता था. तमिल और तेलुगु की कई सारी फिल्मों का वे हिस्सा रहीं. सिल्क स्मिता का जन्म 2 दिसंबर 1960 को हुआ था. सिल्क का बचपन बड़े संघर्षों से गुजरा था. सिल्क ने अपने करियर में कई सारी फिल्मों में काम किया. साउथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर रजनीकांत और कमल हसन के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग थी. दोनों एक्टर के साथ सिल्क ने फिल्में कीं. मगर रजनीकांत के साथ एक्ट्रेस के अफेयर की भी खबरें थीं.
80 के दशक में कमल हसन के साथ फिल्म में काम करके रातो-रात स्टार बनीं इस एक्ट्रेस को बोल्ड इमेज के लिए जाना जाता है. कहा जाता है सिल्क ने कई बी ग्रेड मूवीज या फिर मानें तो सॉफ्ट पोर्न फिल्में की. रजनीकांत और सिल्क ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इसमें 1983 में आई फिल्म जीत हमारी हुई, थंगा मगन, पायम पुली और सिवाप्पु सूर्या फेमस हैं. इन फिल्मों में इनके डांस मूव्स काफी कंट्रोवर्सियल रहे.
सिगरेट से सिल्क के बदन पर दाग लगाते थे रजनीकांत
रिपोर्टस की मानें तो एक फैमिली मेन होने के बावजूद भी रजनीकांत, सिल्क की तरफ झुकने लगे थे. खबरों की मानें तो दोनों का अफेयर भी था और इसी के साथ चर्चा ऐसी भी रही कि रजनीकांत सिगरेट से सिल्क की बॉडी पर दाग भी बनाते थे. खैर इन खबरों के पीछे कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. सिल्क स्मिता को शोहरत और दौलत तो खूब मिली लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी में सुकून के पल नहीं मिले. उनकी मौत रहस्यमयी रही. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1996 में सिल्क ने खुदकुशी कर ली. मगर इसके कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाए कि उनकी मौत कैसे हुई. 2011 में आई विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'डर्टी पिक्चर' सिल्क स्मिता की जिंदगी पर ही बनाई गई थी.
रजनीकांत से सिल्क स्मिता का था रिश्ता,हुई थी रहस्यमई मौत