नारियों से तो होता है जग का भला !
मगर ज़माने ने इनको सदा ही छला !
बेटी बहन मां का किरदार निभाते हुए !
संकट है जो इनके सर से कभी ना टला !!
नारी के सम्मान की बातें करना अब बेईमानी है !
सबकी जुबां पर ट्विंकल प्रियंका की कहानी है !
ऋषि मुनियों के देश की दुर्दशा अगर रही ऐसे ही !
फिर नारी उत्थान की बातें करना तो मनमानी है !!
अबला को सबला बनते आख़िर कब हम देखेंगे !
दुराचार हत्या का दृश्य बंद हुआ कब हम देखेंगे !
द्रौपदी चीर हरण हुआ था महाभारत में आख़िर !
कलियुग में नारियों की इज़्ज़त कब हम देखेंगे !!
बेटी के सम्मान का ख़्याल बोलो अब किसको है !
आदमी के रक्त में उबाल बोलो अब किसको है !
प्रियंका की इज़्ज़त लूट के भेड़ियों ने मारा डाला !
पूछता हूं दिल में मलाल बोलो अब किसको है !!