बस्ती, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में जिला प्रशासन बस्ती द्वारा एक अभिनव प्रयोग किया जा रहा है, जिसके तहत वर्षो से लम्बित पड़े भूमि विवादों को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनाॅक 27 नवम्बर 19 से अभियान चलाकर पक्षों के मध्य सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान में थानावार राजस्व एंव पुलिस टीम का गठन राजस्व निरीक्षक एंव उप निरीक्षक के नेतृत्व में किया गया है। यह टीम पहले से चिन्हित ग्रामों में निर्धारित तिथि को जाकर सुलह-समझौते के आधार पर प्रकरणों का निस्तारण करा रही है।
शासन की प्राथमिकता एंव आम जनता को मुकदमोआदि से बचाने के उद्देश्य से दिनाॅक 27 नवम्बर 19 से 29 नवम्बर 19 तक चलाये गये अभियान में कुल 42 राजस्व ग्रामों के वर्षो पुराने 63 प्रकरणों पर कार्यवाही की गयी। कुल 63 प्रकरणों में से मात्र 03 दिन में स्थल पर जाकर पैमाइश करके सुलह-समझौते द्वारा एवं बातचीत के माध्यम से टीम द्वारा 48 प्रकरणेां का निस्तारण कर दिया गया। शेष 15 प्रकरणों का निस्तारण मा0 न्यायालयों में विचाराधीन रहने के कारण नही किया जा सका।
जिला प्रशासन का यह मानना है कि अनावश्यक रूप से वर्षो तक लम्बित भूमि विवादों के कारण पक्षो के मध्य आपसी मनमुटाव तो रहता ही है, कभी-कभी कानून व्यवस्था की स्थिति भी अत्यन्त खराब हो जाती है। यदि ऐसे प्रकरण जो सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित हो जाय तो जहाॅ एक तरफ पक्षो को अनावश्यक मुकदमे बाजी से बचाया जा सकता है वही दूसरी तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति में भी गुणात्मक सुधार हो सकता है। इसलिए राजस्व एवं पुलिस टीमों द्वारा की गयी उक्त कार्यवाही का जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशंसा करते हुये यह निर्देशित किया गया कि अभियान के प्रथम चरण में और अधिक श्रम एंव कार्यकुशलता के साथ सम्पन्न किया जाय।
भूमि विवाद सुलह समझौते से दूर करने के उपाय होंगे